0%
सूरत शहर में जवेलरी केड डिज़ाइन का एक बहुत ही बड़ा मार्केट है. जवेलरी केड डिज़ाइन की डिज़ाइन कोम्प्यूटर पर सॉफ्टवेयरके जरिए रिंग, बेंगल्स, ब्रेसलेट, नेकलेस, पेंडन्ट-सेट, मंगल सूत्र, इअरिंग जैसी डायमंड जवेलरी के गहने की डिज़ाइन बनाइ जाती है I
जवेलरी केड डिज़ाइन कोर्ष कोई भी सिख सकता है, क्योंकी डिज़ाइन को कोम्प्यूटर पे ही बनाना होता है और आज के समय में कोम्प्यूटर पे काम करना और सिखना एकदम आसन और सरल है | तो आओ जानते है जवेलरी केड डिज़ाइन के बारे में…
कोम्प्यूटर पर डिज़ाइन बनाने से डिज़ाइन जल्दी से बनती है और फिनिशिंग बहुत ही अच्छी आती है I डिज़ाइन में तुरंत ही फेर बदलकर सकते है I उससे फायदा ये रहता है की मेन्युफेक्चरिंग कंपनी को थोड़े ही समय में, कम से कम महेनत में जितना चाहिए उतना प्रोडक्शन निकाल सकते है I कोम्प्यूटराइज डिज़ाइन बनाने से गहेना बनाने वाले कारीगर भाईओ को गहेना बनाने में बहुत ही कम समय लगता है, यानि की समय की बहुत ही बचत होती है I इसी लिए आज के समय में डायमंड जवेलरी के गहने की डिज़ाइन 100 % कोप्यूटराइज ही बनाइ जाती है I
जवेलरी केड डिज़ाइन कोम्पुटराइज़ बनाने से ख्याल आ जाता है की गहेना कैसा बनेगा, कितने ग्राम में बनेगा, कितने केरेट में बनेगा, उसमे कितने डायमंड की जरूरत रहेगी, कोन सी साइज़ के डायमंड की जरूरत रहेगी यानि की पूरा का पूरा एस्टीमेन्ट आ जाता है I डिज़ाइन बनने के साथ ही हमको मालूम हो जाता है की उसमें क्या क्या बदलाव या फेरबदल करना है या नही I कोई भी गहेना बनाने से पहेले ही उसका बजट तय किया जाता है और अगर बजट बढ़ जाए तो तुरंत ही उसमे फेर बदल कर सकते है और हमें जैसी चाहिए एसी डिज़ाइन बना सकते है I
जवेलरी केड डिज़ाइन कोई भीस्कुल-कालेज में पढनेवाले लड़के – लड़किया, बिजनेस मेन, नोकरी करनेवाले कोई भी सिख सकते है | इसमें पढाई की जरूरत नहीं होती, लेकिन आज के समय के हिसाब से कम से कम १०वि कक्षा पढ़ा होना जरूरी होता है और इसमें भी अगर आप में क्रिएटिविटी (स्किल) हो तो पढ़ाई की भी जरूरत नहीं होती | मार्किट में कई ऐसी कंपनीज है, जिसको आपकी डिज़ाइन से मतलब होता है, नहीं के आपकी पढाई से | ऐसी कंपनी में आप जल्दी से अपना प्रोग्रेस कर सकते हो |
जवेलरी केड डिज़ाइन में आप हरमहीने में 15,000 से 50,000 और उससे भी ज्यादा कमा सकते हो, वो भी पूरा आपके ऊपर डीपेन्ड होता है I डिज़ाइन के काम के साथ–साथ आप गहेना बनाने का भी ऑर्डर लेकर महीने में हजारोरूपये कमा सकते हो I क्यों की, डिज़ाइन जवेलरी की नीव की जरूरियात होती है और आपको उनका पूरा ज्ञान होता है I डिज़ाइन सिखने में केवल 6 महिना जितना ही समय लगता है और उस की फ़ीस भी बहुत ही नोर्मल होती है I एकबार डिज़ाइनर बन जाने के बाद यह इनकम जीवनभर होती है और वो भी सब आप के उपर ही डिपेंड रहती है I
आपको शायद मालूम ही होगा की फेशन डिज़ाइन की दुनियामें ऐसे कही लोग हे जो अच्छा नाम और पैसे कमा रहे है, और आपभी मार्केट में ज्यादा जानकारी ले शकते हो I
जवेलरी केड डिज़ाइनमें शिख्नेवाले को ट्रेनिंग के बाद जॉब यानि की नोकरी की 100% गेरंटी दी जाती है I हमारी संस्था ‘मारुती एज्युकेशन ऑफ़ डिज़ाइन’नोकरी की गारंटी इस लिए देती है, की मार्किट में जवेलरी केड डिज़ाइनर की हंमेसा डिमान्ड रहती है I
जवेलरी केड डिज़ाइन शिख्नेवाले किसी भी छात्र को कोर्ष ख़तम हो जाने के बाद काम मिलना बहुत ही जरूरी होता है I काम मिलने के बाद भी डिज़ाइनर को काफी सारी तकलीफे आती है I उसी वक्त सपोर्ट की जरूरत होती है I एक बार कम्प्लीट डिज़ाइनर बन जाने के बाद भी मार्किट में बहुत सारे नए कन्सेप्ट आते रहते है I कई बार ऐसा होता है की कुछ कन्सेप्ट समज में नहीं आ रहे है, तब वो जानने के लिए सपोर्ट ( साथ – सहकार ) की जरूरत रहती है I मतलब की जब कभी डिज़ाइनर को डिज़ाइन के बारे में या जॉब के रिलेटेड कभी भी हेल्प की जरूरत हो तब हमारी संस्था सपोर्ट करने के लिए हमेशा तैयार रहती है I
If your Interested This Course Fill This Form We Will Connect You Soon